Wednesday, June 10, 2020

यदि आप चाहें तो 

यदि आप चाहें तो हर हार को जीत में बदल सकते हैं. वक़्त को मुट्ठी में कर सकते हैं, थोड़ा नज़रिया बदल कर देखिये, ज़िन्दगी बदल सकते हैं सब कुछ हसीन लगने लगेगा, थोड़ी सोच बदल सकते हैं, पर... यदि आप चाहें तो.. . समझती हूँ, चाहतें हैं, थोड़ी मुश्किल से हासिल होती हैं, माना नज़रिया बदलना, सोच बदलना, आसान नहीं, पार कोशिश तो कर सकते हैं. उठ कर दो कदम तो चल सकते हैं. यदि आप चाहें तो.. बहती नदी सी है ये ज़िन्दगी, ठहरे रहने में क्या मज़ा, आगे तो बढ़ सकते हैं. कहते हैं न, जहाँ चाह, वहाँ राह.. पर... अगर आप चाहें तो! . मेरी बात मानें, तो ज़िन्दगी खूबसूरत है, इसे यूँ मत गँवाइये, उठिये, थोड़ा मुस्कुराइए, कुछ करना चाहते हैं, पर वक़्त नहीं है? अरे उठिये, वक़्त निकालिये, जो करना चाहते हैं कर डालिये! पर तभी कर पाएंगे अगर आप चाहें तो.. . बातों बातों में यूँ ही, क्यों उलझते हैं फ़लसफ़ों में, ज़िन्दगी को जी लीजिये न खुद को आज़माइये, यदि आप चाहें तो, मंज़िलें भी खूबसूरत हो सकती हैं, और रास्ते भी! पर.... लोगों की फ़िक्र छोड़, अपनी मदद कीजिये, थोड़ा हौसला रखिये, और हिम्मत भी, सब सही कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो ~payal

No comments:

Post a Comment