Thursday, August 25, 2016

एक सावन ऐसा भी


जब दिल से कोई बात निकलती थी
और बादल बन बरस जाती थी
कभी कभी, मैं बहुत डर जाती थी

अजीब सा सन्नाटा था
अजीब सा शोर
उसके बीच में
कुछ अपनों के साथ
खुद को संभालती मैं

और फिर.. सिर्फ शून्य

जन्म , मृत्यु , मोक्ष
सब कुछ यहीं तो है
क्यों भटकते हैं लोग
ना जाने क्या चाहते हैं

इंद्रधनुष ही तो माँगा था ना तुमने मुझसे?
~~ पायल ~~

 

Monday, August 1, 2016

सुकून



आज काफ़ी दिनों के बाद 
घर से बाहर निकली 
दुनिया कुछ बदली बदली लगी 
तूफ़ान ,
तबाही
फिर शांति
यही प्रकृति का नियम है
यूँ ही देना मेरा साथ
इस साथ में सुकून है
~~पायल~~

 

Tuesday, July 26, 2016

उम्मीद


ना जाने कितनी बार ,
खुद को मारा 
और फिर ज़िंदा किया। 

बस एक उम्मीद  के सहारे
जो जागती तो है  
दिल के किसी कोने में 
पर फिर चुपचाप 
आँखें मूँद सो जाती है 
बस 
मुझे ज़िंदा 
रखती है  
उम्मीद। 
~~पायल ~~

Friday, June 17, 2016

 लहरें

ढलती हुई शाम को देख 
समुद्र की लहरें और बेचैन हो उठीं 
दूर क्षितिज पर धीरे-धीरे 
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जहाज में 
जैसे हजारों तारे टिमटिमा रहे थे 
डूबते सूरज को देखते हुए 
मैं काफी देर तक सोचती रही
शायद मैं भी उस लहर की तरह थी 
जो साहिल से टकराकर 
फिर लहर बन जाती थी 
-पायल