Friday, March 20, 2020

कुछ तो बात है

कुछ तो बात है इन फूलों में...
 जो खिल जाती है मुस्कराहट
 जब भी देखती हूँ
 इन्हें खिलते हुए
 महक जाती हूँ मैं
 इनकी सुगंध से
 जब प्रेम से महकाते हैं
 यादों का आँगन
 बस और क्या कहूँ..
 रिमझिम फुहार में
 भीग जाता है मन ~ पायल   

No comments:

Post a Comment