ज़िन्दगी से कुछ लम्हे
खुद के लिये चुरा लेती हूँ
यही वो पल हैं
जब खुद को गले लगा लेती हूँ
न कोई शिकवा है
न कोई शिकायत है
बस यूँ ही हर पल सीखते सिखाते
ज़िन्दगी आगे बढ़ा लेती हूँ
कुछ करने की चाह में
थोड़ा हौंसला बंधा लेती हूँ
बन्दिशें नहीं हैं इसीलिये
बंधनों में बंधकर भी
रिश्ते निभा लेती हूँ
-पायल 6/4/2017
खुद के लिये चुरा लेती हूँ
यही वो पल हैं
जब खुद को गले लगा लेती हूँ
न कोई शिकवा है
न कोई शिकायत है
बस यूँ ही हर पल सीखते सिखाते
ज़िन्दगी आगे बढ़ा लेती हूँ
कुछ करने की चाह में
थोड़ा हौंसला बंधा लेती हूँ
बन्दिशें नहीं हैं इसीलिये
बंधनों में बंधकर भी
रिश्ते निभा लेती हूँ
-पायल 6/4/2017
बहुत खूब
ReplyDelete..Smiles.. :)
Delete